पलामू, सितम्बर 17 -- मेदिनीनगर, संवाददता। उपायुक्त समीरा एस ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक कर विभिन्न विभागों के कार्यों में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, पंचायती राज विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की। वित्तिय वर्ष 2024-25 के तहत अबुआ आवास की समीक्षा के दौरान पांडू और मेदिनीनगर में आवासों को पूर्ण करने में तेज़ी लाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में कई वैसे मामले जो बेहतर समन्व...