पलामू, जून 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। उपायुक्त समीरा एस ने पांडू व उंटारी रोड प्रखंड के कस्तूरबा स्कूल व झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की नामांकन सूची अपूर्ण होने के कारण दो दिनों के अंदर नियमानुसान समेकित सूची जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। वे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में सत्र 2025-26 में नामांकन को लेकर चयन समिति की बैठक कर रही थी। पांडू के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की समीक्षा क्रम में नामांकन सूची के रिक्त प्रपत्र पर हस्ताक्षर किए जाने के कारण उपायुक्त ने संबंधित बीइइओ महेंद्र प्रजापति के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की। झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय तरहसी का नामांकन सूची नियमानुसार नहीं होने के कारण अप्रसन्नता व्यक्त की गई और कड़ी चेतावनी भी दी गई। कस्तूरबा गांधी बालिका वि...