पलामू, नवम्बर 21 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ पांडू प्रखंड के तिसीबार कला में वहां के प्रमुख नीतू सिंह, बीडीओ रणवीर कुमार, नोडल पदाधिकारी धर्मेंद्र दुबे व उंटारी रोड प्रखंड के लुम्बा सतबहिनी पंचायत में प्रमुख अलका कुमारी, बीडीओ श्रवण भगत, सीओ बासुदेव राय ने जनप्रतिनिधियों के साथ किया। विश्रामपुर प्रखंड के सिगसिगी पंचायत में बीडीओ राजीव कुमार सिंह, सीओ राकेश तिवारी ने वहां के मुखिया के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जबकि नावा बाजार के सोहदाग खुर्द में बीडीओ रेणु बाला ने वहां के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सेवा सप्ताह का उद्घाटन किया। बीडीओ रेणु बाला ने बताया कि उनके यहां सभी दस स्टॉलों से कुल 88 आवेदन मिला था जिसमें ऑन स्पॉट 12 आवेदन को निष्पादित कर दिया गया शेष पर कार्य चालू है। विभिन्न प्रखंड...