कानपुर, अप्रैल 29 -- कानपुर दक्षिण। तात्याटोपे नगर क्षेत्र से गुजर रही पांडु नदी में सोमवार को मिले शव की शिनाख्त बर्रा 5 निवासी 75 वर्षीय बृजेंद्र शर्मा के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद परिजन थाने के बाद मॉर्चुरी पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई। शव मिलने पर बेटे ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित रखा गया है। बर्रा पांच निवासी आशू शर्मा ने बताया कि पिता बृजेंद्र शर्मा पेंटिग का काम करते थे। परिवार में बृजेंद्र की पत्नी तीन बेटियां व बेटा है। आशू ने बताया कि पिता को दिशा भ्रम हो जाता था। शनिवार की शाम वह घर से दोस्त संतोष सा​हू की दुकान जाने के लिए निकले थे। देर तक घर नहीं लौटने पर बहू किरण उनके मित्र की दुकान पहुंची, दुकान में बृजेंद्र बैठे मिले। किर...