दरभंगा, दिसम्बर 30 -- दरभंगा। शहर के कबड़ाघाट स्थित मिथिला संस्कृत शोध संस्थान का कायाकल्प किया जा रहा है। इस कड़ी में यहां रखी दुर्लभ पांडुलिपियों का भी संरक्षण किया जाएगा। इसके लिए बिहार कैबिनेट से राशि की स्वीकृति दे दी गयी है। वर्ष 2026 में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां आकर भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास भी कर चुके हैं। संस्थान के पूर्व पांडुलिपि विभागाध्यक्ष तथा शास्त्रचूड़ामणि विद्वान डॉ. मित्रनाथ झा ने कहा कि पांडुलिपियों के संरक्षण से भारतीय ज्ञान परंपरा समृद्ध होगी। उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा की पहल से इस संस्थान का कायाकल्प हो रहा है। इसके स्थापना काल से लेकर अभी तक किसी भी मुख्यमंत्री ने इस संस्थान के विकास के लिए इस तरह के सकारात्मक कार्य धरातल प...