बाराबंकी, फरवरी 22 -- फतेहपुर। विभिन्न थानों में हिन्दू व अन्य धर्मों से जुड़ी मूर्तियों, पांडुलिपियों आदि को मुकदमा निस्तारण के बावजूद जमा रखने के विरोध में धर्मजागरण संस्था ने एसडीएम की ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में इन्हें दावेदारों को वापस करने व उचित रख रखाव की मांग की गई। धर्मजागरण संस्था के संयोजक अमित अवस्थी, विधि प्रमुख संगीत पाठक, राजीव नयन तिवारी समेत 60 से अधिक अधिवक्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राजेश विश्वकर्मा को सौपा। दो सूत्रीय इस ज्ञापन में धार्मिक, सांस्कृतिक महत्व की वस्तुओं को उनके दावेदारों को वापस करने तथा इसके लिए जिला स्तर पर इनकी प्रदर्शनी कराए जाने व इनके सम्मानजनक रख रखाव व संरक्षण के लिए संग्रहालय स्थापित करने की मांग की गई। अधिवक्ता संगीत पाठक व राजीव नयन तिवारी ने बताया कि थानों में धार्मिक मूर्...