लखीमपुरखीरी, अप्रैल 9 -- थाना फरधान क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक पांडाल की पाइप निकाल रहा था। पाइप उपर से निकली हाइटेंशन लाइन से छू गई। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के गांव अल्लीपुर निवासी अमिरका प्रसाद का 33 वर्षीय बेटा अजय गांव में एक कार्यक्रम के दौरान टेंट लगाने का काम कर रहा था। पांडाल की पाइप निकालते समय उपर से निकली हाईटेंशन लाइन में पाइप छू गया। हादसे में अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन अजय को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर अजय की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...