अल्मोड़ा, दिसम्बर 2 -- स्वर्गाश्रम में पांडवखोली के संस्थापक महंत बलवंत गिरी महाराज की 32वीं पुण्यतिथि पर धार्मिक वार्षिकोत्सव में कार्यक्रमों की धूम मची रही। इस दौरान विशाल भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आश्रम की भीम की खातड़ी में धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर खासा उत्साह देखा गया। पथ भ्रमण संघ के सदस्यों ने तमाम कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान विशाल भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने के लिए दूरदराज से श्रद्धालु पहुंचे। प्यारी गाड़ महिला समूह द्वारा भजन-कीर्तन की प्रस्तुति दी। रूद्रीपाठ, हवन, पूर्णाहुति तमाम अनुष्ठान हुए। पाषाण प्रतिमाओं में पांडु पुत्रों की विशेष पूजा अर्चना भी की गई। विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। समारोह में सिटी मांटेसरी स्कूल गनियाद्योली रानीखेत, राजकीय इंटर कालेज दूनागिरी, एमडी...