धनबाद, अक्टूबर 8 -- धनबाद पांडरपाला में मैरेज हॉल संचालक अफताब से मेजर अब्बास उर्फ सैफी ने 10 लाख रुपए रंगदारी मांगी है। व्हाट्सएप में वायस मैसेज भेजकर रंगदारी की मांग की गई है। अफताब ने भूली ओपी में मामले की शिकायत की है। बताया कि पर्चा देकर कहा गया है कि जो भी कारोबार करेगा, उसको मैनेज करना होगा, नहीं हो सड़क पर खून बहेगा। मैरेज हॉल जब भी बुक होगा, मैनेज करना होगा। नहीं तो मैरेज हॉल में ही हमला करेंगे। कहा कि एक सहूलियत दे सकते हैं पांच लाख रुपए अभी दे दो। बाकी के पांच लाख सप्ताह दस दिन बाद देना, लेकिन पैसा तो देना ही होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...