पीलीभीत, दिसम्बर 24 -- पूरनपुर। देर आए दुरस्त आए..। शारदा नदी पर बहुप्रतिक्षित पांटून पुल बन कर तैयार हो गया है। पुल पर दो पहिया वाहनों का आवगामन शुरु कर दिया गया है। इससे नदी पार के लोगों को काफी साहूलियत मिलेगी। दो दिन बाद सभी वाहन पुल से पास होने लगेंगे। शारदा नदी पर पेंटून पुल बनाने का काम काफी दिनों से चल रहा है। नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल बनने का काम बंद हो गया। नाव के सहारे ग्रामीण आवागमन कर रहे थे। पुल निर्धारित समय से चालू नहीं हो सका। जलस्तर घटने के बाद यु़द्धस्तर पर फिर से काम शुरु हुआ। 26 पीपे लगाकर पुल तैयार कर लिया गया है। उसके बाद रेत पर रास्ते को सही काराया गया। सोमवार को पेंटून पुल बनने का काम पूरा हो गया। मंगलवार से दो पहिया वाहनों का आवागमन शुरु कर दिया गया। 25 दिसंबर से पुल पर चार पहिया वाहनों का संचालन शुरु होगा। उसके ...