गंगापार, जनवरी 29 -- मिर्जापुर प्रयागराज मार्ग से त्रिवेणी स्नान को जा रहे, श्रद्धालुओं को अरैल गंगाघाट स्नान के बाद पुलिस ने मिर्जापुर मार्ग की तरफ मोड़ दिया। प्रयागराज से अयोध्या के लिए निकले, कई श्रद्धालु सिरसा पांटून पुल से होकर गंगापार पहुंच गए। वहां से अयोध्या के लिए रवाना हो गए। गुजरात के सूरत से प्रयागराज होकर अयोध्या के लिए निकले निलेश कुमार ने बताया कि वह अपने टीम के साथ प्रयागराज त्रिवेणी स्नान को गए थे, वहां से अयोध्या जाना था, लेकिन भीड़ अधिक होने की वजह से अयोध्या जाने वालों को पुलिस ने दूसरा रास्ता दिखा दिया। जिससे वह मजबूर होकर सिरसा पहुंचे हैं। कुछ इसी तरह की बात झारखण्ड के हजारीबाग जिला निवासी सोनू शाहू ने बताया कि वह परिवार के सहित संगम स्नान कर अयोध्या के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में दुर्घटना हो गई। अब वह सीधे घर को लौ...