बिजनौर, नवम्बर 13 -- चंदक। डैबलगढ़ के सामने गंगा नदी पर पांटून पुल यानि पीपे के पुल का कार्य शुरू हो गया है, जिसमें किसानों मे खुशी की लहर दौड़ गयी। पांच वर्ष पूर्व सन् 2020 में सदर विधायक सूचि मौसम चौधरी और क्षेत्र के किसानों की मेहनत रंग लाई थी। जिसमें सरकार ने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए राजारामपुर डैबलगढ़ के सामने गंगा नदी पर पांटून पुल का शुभारंभ कराया था। बालावाली से लेकर रावली तक के दर्जनों से अधिक गांवों के किसानों और मजदूरों के लिए यह पांटून पुल वरदान साबित हुआ है । इस पांटून पुल के बनने से किसानों को गंगा के उस पार अपने खेतों से गन्ना एवं अन्य फसलों को लेकर आने जाने के लिए बहुत सुविधा मिलती है। पुल के न होने की वजह से क्षेत्र के लोगों को नांव का सहारा लेना पड़ता था जिसमें काफी परेशानी होती थी अब पांटून पुल से किसानों को ब...