गंगापार, मई 28 -- गंगापार को यमुनापार को जोड़ने के लिए दुमदुमा, लकटहा गंगा घाट पर पीपे का पुल बनाया गया है। पांटून पुल बनाए जाने की लागत व रखरखाव का खर्च 29 लाख है। राहगीरों के भारी दबाव में अनिर्मित पांटून पुल को पांच मई को राहगीरों के लिए खोल दिया गया था। पांटून पुल पर राहगीरों का आवागमन मुश्किल हो रहा था। 19 मई के अंक में आपके अपने अखबार में 10 जून को बह जाएगा 29 लाख से निर्मित पांटून पुल शीर्षक से समस्या को प्रमुखता से उठाया गया था। अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित गति से चकर्ड प्लेट को बिछाया। रेत में वाहन न फंसे वहां भी चकर्ड प्लेट बिछाई गई। गंगापार व यमुनापार में लोगो की कई रिश्तेदारियां है। पांटून पुल सही होने पर राहगीरों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अखबार को धन्यवाद दिया। समाजसेवी संजय यादव, दुमदुमा ग्राम प्रधान...