गंगापार, मार्च 6 -- पांटून पुल सिरसा पर रखी चकर्ड प्लेट आड़ा-तिरछा होने से राहगीरों को आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बालू के रेत में आड़ा तिरछा रखी इन चकर्ड प्लेटों की वजह से चार पहिया वाहन अक्सर रेत में फंस जाते हैं, जिससे बालू रेत में वाहनों का आवागमन प्रभावित होता है। परानीपुर गांव के गोरेलाल शुक्ल ने बताया कि वह चार पहिया वाहन से गंगापार के एक गांव रिश्तेदारी गए हुए थे, लौटते समय चकर्ड प्लेट पर बालू का रेत होने से उनका चार पहिया वाहन रेत में चला गया जिसे रास्ते पर लाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। आड़ा तिरछा बिछाई गई इन चकर्ड प्लेटों का कोर वाहनों के टायरों में धंस जाया करता है, जिससे टायर पंक्चर हो जाता है। कुछ दिन पहले महा शिवरात्रि पर्व पर खानपुर गांव स्थित एक विद्यालय के प्रबंधक परिवार सहित पांटून पुल से उस पार स्...