गंगापार, नवम्बर 21 -- सिरसा गंगाघाट पर पांटून पुल बनाने का काम शुरू हो गया है। गंगा की चौड़ाई अधिक होने व सिरसा गंगाघाट पर कीचड़ अधिक होने से पुल के निर्माण में लगे कर्मचारियों को काम करने में भारी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर मो अरसद ने बताया कि पुल के निर्माण में अभी दो सप्ताह से अधिक समय लग सकता है। उधर मदरा मुकुन्दपुर गंगाघाट पर निर्मित होने वाला पांटून पुल का काम तेजी पर है। इस पुल को निर्मित होने में माह भर का समय लग सकता है, हालांकि लोक निर्माण विभाग के जेई अमरेश कुमार ने दावा किया कि पुल का निर्माण समय पर हो जाएगा। सिरसा नगर पंचायत के पूर्व सभासद अंकित केशरी ने बताया कि पांटून पुल का निर्माण कार्य नवम्बर तक हर हाल में हो जाता रहा। पिछले वर्ष महाकुम्भ की वजह से पुल का निर्माण कई माह देरी से हुआ। इस...