गंगापार, फरवरी 10 -- सिरसा/मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। सिरसा गंगाघाट पर स्थित पांटून पुल पर वाहनों का भारी दबाव होने की वजह से पीपे में लगे गार्डर के नट बोल्ट ढीले हो गए। आवागमन के समय किसी प्रकार का हादसा न हो इसे देखते हुए पुल के ठेकेदार अभिमन्यु की मांग पर पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को रोकते हुए पांच घंटे का समय दे दिया। सुबह सात बजे से शुरू हुआ कार्य दोपहर बारह बजे तक चला। इस दौरान सिरसा से जो भी वाहन सिरसा गंगाघाट पहुंचे सभी को चौकी प्रभारी सिरसा अनिल पांडेय व उपनिरीक्षक राम चरन ने रोक दिया। पुल की मरम्मत हो जाने के बाद दोपहर एक बजे से यातायात शुरू हो गया। पुल के ठेकेदार अभिमन्यु निषाद ने बताया कि गंगा का जलस्तर कम हो जाने से दो पीपे मिट्टी ऊंचे-नीचे हो गए थे। इसे बराबर करने के लिए जेसीबी लगाकर मिट्टी का काम किया गया। पुल में लगा...