सोनभद्र, सितम्बर 12 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों, क्लीनिक और पैथोलाजी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। निजी अस्पताल के नोडल अधिकारी ने पिपरी व रामगढ़ क्षेत्र में छापेमारी की कार्यवाही की। इस दौरान पांच हास्पिटल, क्लीनिक और पैथोलाजी को सील व सीज किया गया। संचालकों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। नोडल अधिकारी डा.गुलाब शंकर यादव ने रामगढ़ कस्बे में गुरौटी रोड पर संचालित सद्गुरू हास्पिटल के ओटी को अवैध तरीके से संचालित होने पर सील कर दिया। इसमें किसी भी तरह के आपरेशन पर रोक लगा दी। बिना अनुमति के आपरेशन कक्ष का संचालन किया जा रहा था। इसी रोड पर अवैध रूप से संचालित प्रकाश पैथोलाजी को सीज कर दिया गया। दोबारा संचालन करते हुए पाए जाने पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी गई। सिल्थम रोड पर अवैध रूप से चल रहे चंदा...