नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- बिहार में पांच लोगों की हत्या के बाद तीन दिन पहले ही गैंगस्टर रंजन पाठक अपने गिरोह के साथ दिल्ली में छिपने के लिए आया और मुठभेड़ में मारा गया। उसका साथी अमन ठाकुर दिल्ली के करावल नगर का निवासी था। अमन अपने कुछ जानकारों की मदद से गिरोह के लिए सुरक्षित ठिकाने तलाश रहा था। बिहार पुलिस पिछले एक माह से रंजन के पीछे लगी हुई थी। रंजन के करीबी ने दिल्ली में होने की सूचना दी, जिसके बाद बिहार पुलिस ने दिल्ली पुलिस से साझा की।15 मिनट में चारों गैंगस्टर ढेर दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने सूचना जुटाई और पुख्ता जांच के बाद 15 मिनट में चारों गैंगस्टरों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में एक इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मियों को गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से उनकी जान बच गई। दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टरों के परिजनों को उनकी मौत की सूच...