अमरोहा, अगस्त 8 -- प्रदेश शासन के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर डीसीओ ने गंगा नदी के समीपवर्ती गन्ना विकास परिषद/चीनी मिल चंदनपुर एवं गजरौला क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। विभागीय एवं चीनी मिल अधिकारियों की टीमों का गठन कर गांवों का नाव के जरिए भ्रमण किया। डीसीओ ने बताया कि वर्तमान में लगभग पांच हजार हेक्टेयर गन्ना क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित है। अधिकतर क्षेत्रों में चार से पांच फीट तक पानी भरा है, किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों से वार्ता कर बाढ़ से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। जिन गन्ना खेतों में जलभराव कम है, उनकी चीनी मिल की सहायता से समय से बंधाई कराने की सलाह दी गई है। किसानों को बताया की गन्ना विकास विभाग ने बाढ़ ग्रसित गन्ना किसानों के लिए कंट्रोल रूम स्थ...