कानपुर, जुलाई 3 -- चेतना चौराहे से निकली पदयात्रा रोकने पर कांग्रेसियों को पुलिस से हुई बहस शहर अध्यक्ष ने बताया शिक्षा को व्यापार की ओर धकेलने की साजिश कानपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर कांग्रेस ने पांच हजार स्कूलों के विलय के निर्णय के विरोध में गुरुवार को प्रदर्शन किया। चेतना चौराहा कचहरी से पदयात्रा करते हुए डीएम कार्यालय तक सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन भेजा गया। पदयात्रा से रोकने पर कांग्रेसियों की पुलिस से हल्की कहासुनी भी हुई। अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लगभग 5000 ( प्राइमरी एवं जूनियर) स्कूलों को मर्ज करने का निर्णय लिया है। यह शिक्षा को व्यापार की ओर धकेलने की साजिश है। पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा ने कहा कि इन स्कूलों को बंद करना, देश के भविष्य पर ताला लगाने जैसा है। मदन मोहन शुक्...