औरंगाबाद, फरवरी 25 -- यदि पांच हजार से अधिक बिजली बिल बकाया है तो कनेक्शन कटेगा। इसके लिए अभियान चलाया जाएगा। बिजली विभाग इस तैयारी में जुटा हुआ है। वर्तमान में भी बिजली बिल बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है, लेकिन आनेवाले दिनों में और सख्ती बरती जाएगी। कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार ने बताया कि बिजली बिल जमा करने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए माइक से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। उपभोक्ताओं को बिल जमा करने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है। इसके बाद भी यदि वे बिल जमा नहीं करते हैं और उनका बकाया अधिक है तो उनका कनेक्शन काटा जा रहा है। बकाया राशि जमा करने के बाद कनेक्शन फिर से चालू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के जिन उपभोक्ताओं का बिजली डिस्कनेक्ट किया गया है उनसे भी पैसा जमा करवाकर कनेक्शन चालू किया...