शाहजहांपुर, नवम्बर 16 -- --- शाहजहांपुर, संवाददाता। बिजली निगम ने बकायेदार उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब निगम के पांच हजार से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाएंगे, जिसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। जिले में एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमा नहीं किया, जिस कारण निगम को अधिक नुकसान हो रहा है और लाइन लॉस अधिक बढ़ रहा है। बकाया बिल जमा करने को लेकर निगम के अधीक्षण अभियंता ने जिले के एसडीओ, जेई के साथ बैठक करके पांच हजार से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं के यहां फोन काल करके बिल जमा करने को कहा जाएगा, जिसके बाद बिल जमा न करने वाले उपभोक्ता के यहां चेकिंग करके कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। कनेक्शन कटवाने के लिए सब डिवीजन स्तर से टीम का गठन कर क्षेत्रों में भेजा जाएगा। उधर कुछ दिनों बाद बिल के सरचार्ज में छूट को लेकर योजन...