उन्नाव, जुलाई 4 -- उन्नाव, संवाददाता। विकास भवन सभागार में सीडीओ कृति राज की अध्यक्षता में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर रूफटॉप योजना को लेकर बैठक हुई। प्रभारी परियोजना अधिकारी यूपी नेडा ने जनपद में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के विषय में जानकारी दी। संयंत्रों की स्थापना में शासन से मिलने वाले अनुदान की जानकारी भी। सीडीओ व इम्पैनल्ड फर्मों के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम के संबंध में विचार रखे। फर्मों द्वारा बताई गई समस्याओं के निस्तारण के लिए बैठक में उपस्थित अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जनपद में एक मॉडल सोलर गांव का चयन किया जाना है। चयनित गांव की नवीनतम प्रकाशित जनगणना के अनुसार राजस्व गांव की जनसख्या 5 हजार से अधिक होनी चाहिए। ऐसे 59 राजस्व गांवों में जिनकी सं...