सहारनपुर, अगस्त 7 -- सहारनपुर स्पिक मैके सहारनपुर चैप्टर द्वारा पाईनवुड स्कूल के सहयोग से एक भव्य ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह अवसर चैप्टर के 25वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ, जिसमें आगामी वर्ष में पांच हजार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य तय किया गया। पंकज मल्होत्रा ने बताया कि इस योजना का शुभारंभ सितार के विश्वविख्यात कलाकार उस्ताद शाहिद परवेज़ से किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अंग्रेजी माध्यम, माध्यमिक शिक्षा परिषद व सर्व शिक्षा के विद्यालयों और शकुंभरी यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में हेरिटेज क्लब बनाकर यह सांस्कृतिक लहर चलाई जाएगी। प्रधानाचार्य संजीव जैन ने कहा कि पाईनवुड स्कूल इस संकल्प में स्पिक मैके के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा। कार्यक्रम में डॉ. अनिता शर्मा, स्वाति जैन, शैफ्फली, दीप्ति गुलाटी...