जमशेदपुर, फरवरी 22 -- टाटानगर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों को रेलवे रद्द करने लगा है। इससे पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालु श्रद्धालु कुंभ स्नान से वंचित हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार, रेलवे ने 23 फरवरी को टाटानगर जम्मू एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया, जिसमें 1100 से ज्यादा यात्रियों का टिकट बुक था। दूसरी ओर, ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन ने पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का परिचालन 26 फरवरी तक रद्द कर दिया है। इससे सैकड़ों श्रद्धालुओं का प्रयागराज समेत अन्य स्टेशनों के लिए दो महीने पूर्व से बुक टिकट अब बेकार हो जाएगा। उन्हें प्रयागराज व अन्य जगह जाने के लिए किसी अन्य ट्रेन के भरोसे रहना पड़ेगा। जबकि प्रयागराज के लिए टाटानगर से गुजरने वाली दो ट्रेनों (हल्दिया आनंद विहार एक्सप्रेस व संतरागाछी आनंद विहार एक्सप्रेस) में यात्रियों को पहले से ही...