लखनऊ, मई 24 -- लखनऊ, संवाददाता। बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम मंदिर में चल रहे भंडारे में भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। यह भंडारा श्री श्याम परिवार की ओर से 13 मई से आयोजित किया जा रहा है। श्री श्याम मंदिर समिति के शिवम दुबे ने बताया कि शनिवार को करीब पांच हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर आने वाले दर्शनार्थी और श्रद्धालुओं के लिए यह भंडारा प्रतिदिन 11 जून तक चलेगा। उन्होंने बताया कि भक्तजन शाम पांच बजे श्याम बाबा की इच्छा तक यहां प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। रोज यहां तीन से पांच हजार श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...