लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बेसिक शिक्षा विभाग को प्राइमरी स्कूलों में तैनात पांच हजार शिक्षकों में 50 एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) खोजे नहीं मिल रहे हैं। अब तीसरी बार एआरपी के खाली 17 पदों के लिये आवेदन मांगें हैं। इनमें 10 ग्रामीण व सात पद नगर के शामिल हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 22 अक्तूबर है। बीएसए की ओर से जारी निर्देश में प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल के विषय विशेषज्ञ शिक्षक एआरपी के लिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र और अन्य जानकारियां Lucknow.nic.in वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। शासन ने प्राइमरी स्कूलों का शैक्षिक स्तर सुधारने और निपुण बनाने के लिये एआरपी के पद सृजित किये हैं। नगर और ग्रामीण क्षेत्र में विज्ञान, हिन्दी, गणित, अंग्रेजी और सामाजिक अध्ययन के 10-10 एआरपी के पद हैं। लखनऊ के 1500 से अधिक प्राइमरी और जूनियर स्क...