मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के खुशहालपुर में चल रहे बारह ज्योतिर्लिंगम दर्शन मेले में चौथे और अंतिम दिन सुबह से ही श्रद्धालु उमड़े रहे। इसमें तीन दिन से चल रहे राजयोग शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। अंतिम दिन भीड़ के कारण मेला देर तक चलाया गया। मेले में मुरादाबाद सेंटर प्रमुख बीके आशा दीदी ने सृष्टि चक्र का सच्चा एवं यथार्थ परिचय कराया। उन्होंने बताया कि यह सृष्टि चक्र पांच हजार वर्ष का है। इसकी हर पांच हजार वर्ष बाद हूबहू पुनरावृत्ति होती है। उन्होंने बताया वर्तमान समय कल्याणकारी पुरुषोत्तम संगमयुग चल रहा है। यही वही समय है जब परमात्मा इस धरती पर अवतरित होकर पुन: सत्य धर्म की और सत्य युग की स्थापना करते हैं। इसके साथ ही मंगलवार को एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त और शिव सेना के जिला प्...