मुजफ्फर नगर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरनगर। जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हालात इतने खराब हैं कि हर महीने औसतन पांच हजार से ज्यादा लोग कुत्तों के हमले का शिकार हो रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में बच्चे और बुज़ुर्ग हैं। जिनका जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी और पीएचसी पर इलाज चल रहा है। आज एंटी रेबीज डे के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग लोगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम कर कुत्ते का काटने पर मिलने वाले इलाज के प्रति जागरूक कर रहा है। लोगों को कुत्ते के काटने पर मिलने वाले इलाज पर समय की जानकारी दी जा रही है। हर महीने जिले में पांच हजार से अधिक लोग कुत्ते काटने के शिकार हो रहे हैं। जिला अस्पताल सहित 63 स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसमें 50 पीएचसी और 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है। हा...