आगरा, सितम्बर 22 -- यूपी के आगरा में सरेशाम एक युवती को गाड़ी में डालने का प्रयास किया गया। इससे पहले उसके साथ छेड़खानी हुई। युवती को जब एक व्यक्ति ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपी उसने पिस्टल निकल ली। नशे में आरोपी ने पिस्टल को बाद में युवती पर भी तानी और उसे घसीटने का प्रयास किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नशे में दिख रहा शख्स एक युवती को जबरन गाड़ी में घीटने की कोशिश करता नजर आ रहा है। अधेड़ उम्र का ये व्यक्ति पहले तो युवती से पांच हजार लेकर साथ चलने की बोल रहा था। युवती ने साहस दिखाया। आरोपित से भिड़ गई। शोर मचाया। भीड़ ने आरोपित की गाड़ी की चाबी निकाल ली। गाड़ी चढ़ाने के प्रयास का भी आरोप है। घटना शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है। 22 वर्षीय युवती अपनी सहेलियों के साथ डिनर करन...