सहरसा, अप्रैल 23 -- सहरसा, नगर संवाददाता । महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से संचालित महिला संवाद कार्यक्रम न केवल महिलाओं की आकांक्षाओं को सामने ला रहा है, बल्कि उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है । यह अनूठा कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 18 अप्रैल को शुरू किया गया था। महिला संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और उनकी समस्याओं व सुझावों को सुनकर समाधान करना है । जिले के सभी 10 प्रखंडों के 24 ग्राम सुगमा, सिरादेयपट्टी, सिरवर, बरगांव , धबौली, हरेवा, बराशेर, गम्हरिया, कांप, माखर, अत्लखा, शाहपुर, जमाल नगर, परारी, मैना, डुमरा, कपसिया, सलखुआ, गणगौर बेहरा, अज्गेबा, चनौर, तरिअवा, बर...