अल्मोड़ा, जून 13 -- अल्मोड़ा। एनडीपीएस के एक मामले में विशेष सत्र न्याधीश श्रीकांत पाण्डेय ने फैसला सुनाया है। स्मैक तस्कर को जेल में बताई 20 दिन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। अगर वह जुर्माने की रकम नहीं देता है तो उसे सात दिन अतिरिक्त जेल में बिताने होंगे। मामला जुलाई 2024 का है। एसआई दिनेश सिंह टीम के साथ बेस तिराहे से लेकर लोधिया तक गश्त पर थे। इस दौरान क्वारब की ओर से एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस को देख युवक ने भागने का प्रयास किया। शक होने पर टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ की तो उसने अपना नाम संतोष रावत निवासी धारानौला अल्मोड़ा बताया। तलाशी लेने पर संतोष के पास से 5.22 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला न्यायालय पहुंचा तो अभियोजन और बचाव प...