प्रयागराज, जनवरी 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की प्रयागराज टीम ने बुधवार को रोडवेज के क्षेत्रीय कार्यालय राजापुर में लिपिक नीरज कुमार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्यालय में हुई अचानक कार्रवाई से खलबली मच गई। इससे पहले कि कर्मचारी कुछ समझ पाते, टीम उसे पकड़कर कैंट थाने लेती गई। उधर, इस कार्रवाई पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने आरोपी लिपिक को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मनीष कुमार सोनकर निवासी मिर्जापुर ने 16 जनवरी 2026 को भ्रष्टाचार निवारण संगठन प्रयागराज में शिकायत की थी। आरोप लगाया गया था कि मिर्जापुर रोडवेज बस स्टेशन में एक फरवरी 2021 से 31 जनवरी 2024 तक दुकान संचालन के लिए स्वीकृत ठेके के तहत जमा की गई 28,800 रुपये की प्रतिभूति राशि वापस करने के एवज में आरोपी...