गिरडीह, मई 29 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ में बुधवार को एसीबी की टीम ने घूस में पांच हजार रुपए लेते हुए एक रोजगार सेवक को दबोच लिया और अपने साथ धनबाद ले गई है। रोजगार सेवक का नाम राजेश कुमार साहु है। उल्लेख्य रहे कि जमुआ प्रखंड अंतर्गत टीकामगहा पंचायत के रोजगार सेवक राजेश कुमार साहु पिता अनिल कुमार साव ग्राम पांडेयडीह में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत थे। वे जमुआ प्रखंड मुख्यालय में प्रधानमंत्री आवास के लाभुक से पांच हजार रुपया घूस ले रहे थे तभी एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक टीकामगहा पंचायत के सकरडीहा गांव के प्रधानमंत्री आवास की लाभुक को मजदूरी भुगतान करने के लिए रोजगार सेवक उक्त राशि की मांग कर रहा था। लाभुक के पति राजकुमार हाजरा ने इस आशय की शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के धनबाद स्थित प्रमंडलीय कार्यालय में क...