लातेहार, सितम्बर 20 -- लातेहार, संवाददाता। न्यू पुलिस लाइन के खेल मैदान में शुक्रवार से तीन दिवसीय पलामू खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पलामू प्रमंडल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के पहले दिन कई आयोजन कराये गये। जिसमें 5 हजार मीटर दौड़ के पुरूष वर्ग में राजेश सिंह गढ़वा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है,जबकि लालु उरांव पलामू द्वितीय व अरूण कुमार सिंह गढ़वा तृतीय स्थान पर रहे है। इसके अलावा लौंग जंप के पुरूष वर्ग में इंद्र बहादुर पलामू प्रथम, प्रवीण कुमार पलामू द्वितीय, सतीष कुमार लातेहार तृतीय, महिला वर्ग में संगीता खलखो पलामू प्रथम, अंजलि मिंज गढ़वा द्वितीय व रूकमणि कुमारी गढ़वा तृतीय, 1500 मीटर पुरूष वर्ग में योंगेंद्र उरांव लातेहार प्रथम, श्रवण शर्मा पलामू द्वितीय व प्रवीण कुमार पलामू तृतीय, जैवलिन थ्रो पुरूष वर्ग में रविकांत पांडे...