नोएडा, नवम्बर 30 -- नोएडा, संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी (ईओ/एओ) और सहायक भविष्य निधि आयुक्त (एपीएफसी) पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा रविवार को जिले के 16 केंद्रों पर हुई। 7618 में से महज 2649 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 4969 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे की पाली में कराई गई। 230 पदों (ईओ/एओ के 156 और एपीएफसी के 74 पद) के लिए परीक्षा में 7618 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 2649 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 4969 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर की तैनाती की गई थी। लिखित परीक्षा 120 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों की थी जिसमें गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग (0.83 अंक) थी। जिला विद्यालय निरीक्ष...