मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के पांच हजार छात्रों के अंकपत्र पर दो पार्ट के अंक नहीं चढ़े हैं। ये छात्र स्नातक सत्र 2018-21 और सत्र 2021-24 तक के हैं। छात्र जिन कॉलेजों में पढ़ते थे, वहां इनका गलत तरीके से इनक परीक्षा फॅार्म भरा दिया गया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रामकुमार ने ऐसे कॉलेजों की सूची तैयार की है। इनमें एमजेके, आरबीबीएम, यमुना कारजी जैसे कॉलेज हैं। इन कॉलेजों के अलावा भी दूसरे कॉलेजों ने यह गलती की है। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि इन कॉलेजों में पार्ट वन में फेल होने के बाद भी छात्रों से पार्ट थ्री का परीक्षा फॉम भरा लिया गया। इस कारण इसके रिजल्ट अटक गये और मार्क्सशीट पर नंबर भी नहीं चढ़े हैं। ऐसे छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है। परीक्षा विभाग अब इन छात्रों से फिर से फेल वाले पार्ट की परीक्षा...