आजमगढ़, जून 25 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहर के नेहरू हाल स्थित चकबंदी कार्यालय से मंगलवार की दोपहर में एंटी करेप्शन आजमगढ़ की टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते समय चकबंदी विभाग के कानून गो को गिरफ्तार कर लिया। वह जमीन की पैमाईस के नाम पर रुपये ले रहा था। एंटी करेप्शन टीम की कार्रवाई से चकबंदी कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के सरायमोहन गांव निवासी कमलेश राम ने अपनी पत्नी के नाम से गांव के एक विस्वा जमीन का बैनाम कराया है। उसका गांव चकबंदी प्रक्रिया में है। जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद से कमलेश भूमि का सीमांकन करवाने के लिए चकबंदी कार्यालय का चक्कर लगा रहा था। कानून गो रामकरन जमीन की पैमाई के लिए रुपये की मांग कर रहा था। कमलेश ने घूसखोर कानून गो को पकड़वाने के लिए एंटी करेप्शन टीम से संपर्क किया। एंटी करेप्शन टीम ने आरोपी ...