बहराइच, जुलाई 7 -- कई वर्षों से नरकीय जीवन जी रहे बाशिंदे,मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं नंदवल में विकास ठप, मनरेगा के बजट पर एक भी धेला नहीं मिला तेजवापुर, संवाददाता। फखरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत नंदवल की आबादी लगभग पांच हजार के करीब है। यहां के ग्रामीण मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। सड़क, जल निकासी, शौचालय सभी ध्वस्त है। गांव में स्थित साधान सहकारी समित का भी बुरा हाल है। गांव निवासी अंतन राम यादव ने बताया कि चौराहे पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। जिसमें गंदगी का अंबार है। कोई साफ सफाई नहीं होती है। पेयजल आपूर्ति के लिए लगी टोटी टूटी पड़ी हैं। दरवाजा भी टूटा हुआ है। महिला शौचालय में हमेशा ताला लगा रहता है। इसी चौराहे से लखनऊ के लिए रोडवेज सेवा की बसें गुजरती हैं। बहराइच व कैसरगंज के लिए हजारों लोगों का प्रतिदिन आना जाना रहता ...