फरीदाबाद, मार्च 11 -- पलवल, संवाददाता। नेशनल हाईवे-19 मुंडकटी थाना क्षेत्र के गांव मितरोल के पास पशु तस्कर की हत्या के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक पांच हजार रुपये का इनामी बदमाश भी शामिल है। सीआईए प्रभारी दीपक गुलिया व मुंडकटी थाना प्रभारी रेणू शेखावत की टीम ने ज्वाइंट ऑप्रेशन के तहत यूसुफ मर्डर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें एक आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था। इससे पूर्व पकड़े गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। थाना मुंडकटी प्रभारी रेणू शेखावत ने बताया कि मुंडकटी थाना क्षेत्र में पशु तस्करी के आरोप में पीटे गए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक यूसुफ भूड़पुर का रहने वाला था। युसूफ हसनपुर से तीन पशु लेकर आ रहा था। मित्रोल गांव के पास कुछ अज्ञात लो...