रुडकी, अगस्त 10 -- पांच हजार के एक इनामी ने हाईकोर्ट में सरेंडर कर दिया है। एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में पुलिस को आरोपी की तलाश थी। इस मामले में नशे के इंजेक्शन सप्लाई करने वाला एक आरोपी अभी फरार है। रुड़की कोतवाली पुलिस ने 15 अप्रैल 2025 को एक कार सवार को डमडम चौक के पास रोका था। तलाशी में कार से 2915 नशीले इंजेक्शन और 50 हजार की रकम बरामद हुई थी। पुलिस पूछताछ में कार चालक सुलेमान निवासी गांव बुढाहेड़ी थाना पथरी जिला हरिद्वार ने बताया था कि वह नशे के कारोबार से जुड़ा है। मनोज निवासी मुजफ्फरनगर से एक लाख रुपये में नशे के इंजेक्शन खरीदने की बात कही थी। अपने साथियों के रूप में उसने खुर्शीद, नूरआलम मुदस्सिर और आस मोहम्मद निवासी गांव बुढाहेड़ी थाना पथरी के नाम बताए थे। कोतवाली रुड़की प्रभारी निरीक्षक मनी भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी की ओ...