सुल्तानपुर, जून 3 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कैथावां गांव में भूमि विवाद में एक पक्षीय कार्रवाई करने और हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ने के लिए पांच हजार की की रिश्वत लेने के आरोप में एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही प्रदीप यादव पर यह कार्रवाई की। कैथावां गांव में शफतुल्लाह और किरन विश्वकर्मा के बीच भूमि विवाद चल रहा था। एक पक्ष शफतुल्लाह का आरोप है कि इस मामले में सिपाही प्रदीप यादव ने एक पक्षीय कार्रवाई की और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें छोड़ने के एवज में 5000 रुपये की रिश्वत ली। इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस कप्तान कुंवर अनुपम सिंह ने तत्काल प्रभाव...