गोंडा, जून 11 -- धानेपुर/गोण्डा, हिटी। जिले के धानेपुर थाने में तैनात एक दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को पांच हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर अंकित कुमार यादव विवेचना में सहूलियत के लिए रिश्वत ले रहा था। एंटी करप्शन टीम गिरफ्तार दरोगा को नगर कोतवाली लाई जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 2023 बैच का दरोगा अंकित यादव पुत्र महेंद्र प्रसाद यादव जौनपुर जिले के शाहगंज में खुटहन रोड का रहने वाला है। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुनहीं के मजरा इटवाकवि के रहने वाले रोहित मिश्र की ओर से धानेपुर थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि बीस मई 25 को उसके गांव के राजेंद्र व उपेन्द्र पुत्र बेकारु व बृराज उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र उपेन्द्र उसके बगिया में...