बाराबंकी, अगस्त 3 -- फतेहपुर। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने रविवार को रिश्वत के आरोप में घिरे बड्डूपुर क्षेत्र के लेखपाल कुलदीप वर्मा को निलंबित कर दिया। एक गरीब महिला ने लेखपाल पर जमीन बचाने के लिए पांच हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। थाना बड्डूपुर के ग्राम काजी बेहटा निवासी साजिदा खातून ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा। इसमें बताया गया कि गांव में उसके घर की जमीन पर लेखपाल कुलदीप वर्मा ने 115सी के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा बना दिया। बाद में उसका घर गिराने की धमकी देते हुए आरोपी लेखपाल ने उससे पांच हजार रुपये की मांग की। घर खोने के डर से साजिदा ने ब्याज पर रुपये लेकर लेखपाल को दे दिए। लेकिन किसी ने रुपये देते समय उसका वीडियो बना लिया। जो बाद में वायरल हो गया। एसडीएम ने इसे गंभीरता से लेकर मामले की जांच तह...