बरेली, जून 3 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बुजुर्ग महिला ने सूदखोर से पांच हजार रुपये एक माह में पांच सौ रुपये के ब्याज पर लिए लेकिन उसने जमीन का इकरारनामा करा लिया और अब साढ़े पांच लाख रुपये मांग रहा है। इस मामले में थाना सुभाषनगर में तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सुभाषनगर में बेनीपुर चौधरी निवासी पुष्पा देवी का कहना है कि उन्होंने 28 मार्च को पड़ोस में रहने वाले गजेंद्र गोस्वामी से पांच हजार रुपये 10 प्रतिशत ब्याज पर लिए थे। रुपये देते वक्त गजेंद्र ने रसीद के नाम पर उनसे एक सादा कागज पर अंगूठा लगवा लिया, जिसका बाद में इकरारनामा बना लिया। एक महीने बाद जब वह 55सौ रुपये लौटाने पहुंचीं तो गजेंद्र ने दस्तावेज दिखाकर कहा कि जमीन का सौदा हो चुका है। अब साढ़े पांच लाख रुपये दो या फिर जमीन का बैनामा करो। उन्होंने आपत्ति जताई तो आरोपी धम...