गोपालगंज, अगस्त 9 -- भोरे। एक संवाददाता जगतौली ओपी पुलिस ने शुक्रवार को लाला छापर बाजार में कार्रवाई करते हुए पांच हजार के इनामी शराब माफिया को साथी सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में फुलवरिया थाने के मदरवानी गांव का अजय यादव व खलवा टोला का छोटेलाल यादव शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार अजय यादव कुख्यात शराब तस्कर है और उसपर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित है। उसपर विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं छोटेलाल यादव पर भी चार मामले दर्ज हैं। शनिवार को दोनों गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। बताया जाता है कि ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार लाला छापर के समीप वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक बीच में शराब का कार्टन लेकर आते दिखे। रुकने का इशारा करने पर बाइक साइड में लगाकर भा...