गुड़गांव, जनवरी 25 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम की एक अदालत में फर्जी दस्तावेज पेश कर एसपीइार रोड की अधिगृहित जमीन के अवार्ड की करीब पांच करोड़ रुपये की राशि हड़पने वाले शातिर गिरोह के एक और मुख्य सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-31 ने 5 हजार रुपये के इनामी आरोपी 33 वर्षीय नरेंद्र जोनवाल को जयपुर, राजस्थान से दबोचने में सफलता हासिल की है। इस गिरोह ने मरे हुए या अनजान लोगों के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर अदालत के जरिए मुआवजे की राशि रिलीज करवाई थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नरेंद्र जोनवाल दिल्ली के क्लबों में ग्राहक उपलब्ध कराने का काम करता था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई कि सरकार द्वारा अधिग्रहित जमीन का मुआवजा फर्जी तरीके से उठाया जाए। योजना के तहत गिरोह ने कृष्ण ...