पटना, जून 22 -- सोमवार को कच्ची दरगाह-बिदुपुर के पटना से राघोपुर स्ट्रेच का लोकार्पण हो रहा है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि कच्ची दरगाह-बिदुपुर 19 किलोमीटर लंबी सड़क सह पुल परियोजना है। इसमें 9.76 किलोमीटर का हिस्सा गंगा नदी पर बना एक्स्ट्रा डोज्ड केबल स्टे ब्रिज है। इसकी चौड़ाई 32 मीटर है और इसपर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के अनुरूप डिजाइन किया गया है। मंत्री ने कहा कि पुल निर्माण में एशियन डेवलपमेंट बैंक से 3,000 करोड़ का ऋण तथा राज्य सरकार लगभग 2000 करोड़ खर्च कर रही है। पहले चरण में कच्ची दरगाह पटना से राघोपुर दियारा का काम पूरा हो गया है जो 4.57 किमी लंबा है। दूसरे चरण में हाजीपुर-महनार पथ से चकसिकंदर और तीसरे चरण में राघोपुर दियारा, वैशाली से हाजीपुर-महनार पथ का निर्माण होगा। पटना-बख्तियारपुर चार लेन एनएच-31 से शुर...