शाहजहांपुर, मार्च 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। गर्मी की शुरुआत होने से पहले विद्युत निगम में ताबड़तोड़ कार्य चल रहे हैं। कहीं केबिल डालने का कार्य तो कहीं नई लाइन बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। जिसको लेकर दिन भर बिजली सप्लाई बंद रहती है। जिल में विद्युत निगम में कार्यदाई कंपनी द्वारा लाइन बनाने तथा केबल डालने का कार्य तेजी से चल रहा है, जिससे जिले के कई मोहल्ले में कई घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। रोजा विद्युत उपकेंद्र के मिश्रीपुर फीडर पर 630 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर के पास खुले तार बदलने का कार्य किया गया तथा फत्तेपुर चौकी के पास एलटी लाइन को बदलने का कार्य किया गया जिस कारण सुबह दस से शाम करीब पांच बजे तक करीब दो हजार उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई बंद रही। अधिक देर तक बिजली सप्लाई बंद रहने से उपभोक्ताओं को पानी से लेकर कई तरह की समस्या...