सुल्तानपुर, नवम्बर 6 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिले में नए राशनकार्ड बनवाने के लिए हजारों लोगों की ओर से आवेदन किया गया है। राशनकार्ड के लिए आवेदन करने वाले लोग तीन से चार माह से भटक रहे हैं, लेकिन उनका कार्ड जारी नहीं हो पा रहा है। समस्या को लेकर मुख्यालय पर पहुंचने पर वापस जाना पड़ता है। इतना ही नहीं जिन लोगों का कार्ड जारी किया गया है उन्हें भी अपने परिवार के छूटे लोगों का नाम जुड़वाने में परेशानी हो रही है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबों को राशनकार्ड जारी कर उन्हें हर माह राशन मुहैया कराने का आदेश है। शासन ने ग्रामीण क्षेत्र में जनसंख्या का 80 प्रतिशत व शहरी क्षेत्र में जनसंख्या का 60 प्रतिशत परिवारों को राशनकार्ड जारी करना था। जिले में अभी तक अन्त्योदय योजना के तहत 80 हजार 334 राशनकार्ड, पात्र गृहस्थी का तीन लाख 66 हजार 8...